उत्तर प्रदेश : इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने नया इतिहास रच दिया है। बीजेपी ने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर चुकी है| वहीं सपा को हार का सामना करना पड़ा है । चुनाव से पहले भी समाजवादी पार्टी ने ईवीएम पर सवाल उठा थे। अब हारने के बाद सपा के नेताओं ने अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ दिया है| चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अपनी पार्टी की हार का कारण ईवीएम को बताया है । स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।
बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 14, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता