टेक्नोलॉजी : टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi)अपने यूजर्स के लिए एक बडा़ आफर लेकर आए हैं। वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए मुफ्त गेमिंग सर्विस की शुरुआती की है। वोडाफोन-आइडिया की तरफ से Nazara टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है। ताकी Vi यूजर्स को एक बेहतरी गेमिंग दी जा सके।
जानकारी के अनुसार Vi की तरफ से 1200+ एंड्राइड और HTML5 बेस्ड मोबाइल गेम्स को करीब 10 कैटेगरी में बांटा गया है । जिसमें एक्शन, एंडवेंचर, एजूकेशन जैसी कैटिगरीज शामिल हैं। इसके अलावा गेमिंग के आधार पर गेम्स को तीन कैटगरी में बांटा गया है । जिसमें Platinum Games, Gold Games और फ्री गेम्स शामिल हैं। गोल्ड गेम्स कैटेगरी और प्लेटिनम गेम्स कैटगरी आपके रिचार्ज के आधार पर मिलेंगे । जिसमे प्रीपेड और पोस्टपेड के रिचार्ज के साथ इसे पेश किया जाएगा । इसके अलावा Vi Games की तरफ से 250 से ज्यादा गेम्स फ्री उपलब्ध कराए जाएंगे ।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *