लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज नगर पंचायत नगराम में प्रत्येक वर्ष होलिका दहन के दिन गुरु नानक देव का झंडा उठाने और झंडा यात्रा निकालने की परम्परा बरसों से चली आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यह परम्परा 1924 में शुरू की गई थी । जिसे आज तक निभाया जा रहा है। लोगों से बात-चीत के दौरान फेरीदार रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि एक सौ वर्ष पूर्व उनके पूर्वजों की कोई संतान नहीं थी। जिसके बाद वर्ष 1924 में उनके पूर्वज स्वर्गीय प्यारे सिंह ने श्री गुरु देव नानक जी की मन्नतें की, जिससे उन्हें सन्तान की प्राप्ति हुई। इसके बाद से ही हर वर्ष होलिका दहन के दिन इस परम्परा को बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। यह परम्परा एक ही परिवार द्वारा चलाई जा रही है। नगर पंचायत नगराम में यह झंडा यात्रा बड़ी ही धूम धाम के साथ निकाली जाती है। झंडा यात्रा में हांथी , घोड़े, ऊंट, पालकी के साथ सैकड़ों लोग शामिल होते हैं। इस वर्ष श्रीवास्तव परिवार ने 99 वर्ष का झंडा उठाया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता