लखनऊ। मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए लगाई गई 50 लीटर प्रतिघंटा क्षमता की आरओ मशीन व बालिका प्रसाधन केंद्र का बुधवार को उपजिलाधिकारी डा. शुभी सिंह व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने शिवाशीष साहू, हेड क्यूब हाइवेज सोशल इनिशिएटिब्स एंड कम्युनिटी डेवलेपमेंट की मौजूदगी में फीता काट कर शुभारम्भ कर प्रशासन को सौंपा।
बता दें क्यूब हाइवेज की एसपीवी कंपनी, लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड द्वारा बालिका प्रसाधन का निर्माण कराने के साथ ही आरओ मशीन लगवाई गई है। प्रोजेक्ट हेड अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि क्यूब हाइवेज संस्था द्वारा कॉलेज परिसर में आधुनिक बालिका प्रसाधन का निर्माण कराया गया। जिसमें वाशबेसिन, फ्लैश वाटर, यूरिन पॉट्स, टाइल्स व वाटर टैंक है। इस मौके पर प्रबंधक अनिल दीक्षित, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी, हरी गोविन्द मिश्रा, डीएस त्रिवेदी सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रहे। https://gknewslive.com