पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत अधिकारी की हत्या के बाद विरोध स्वरूप मंगलवार को बोगतुई गांव में करीब एक दर्जन झोपड़ियों में आग लगा दी गई थी। इसमें दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में जनहित याचिका दायर कर केंद्रीय सीबीआई या एनआईए से जांच की मांग की गई थी। इसके अलावा अदालत ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था। जिसके मद्दे नज़र कोर्ट ने बीरभूम हिंसा की जांच अब सीबीआई को सौंप दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया और राज्य सरकार की बंगाल पुलिस से ही मामले की जांच कराने की मांग को ठुकरा दिया । कोर्ट ने कहा कि हमें अपने आदेश को रोकने के पीछे कोई वजह नजर नहीं आती। इसलिए आपकी मांग ठुकराई जाती है। इसी के साथ कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच कर रिपोर्ट सात अप्रैल तक कोर्ट को सौंपे।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता