लखनऊ। योगी राज शासनकाल में प्रदेश से अपराधियों की सफाई का काम लगातार जारी है। जिसके चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने एक लाख के इनामी बदमाश राहुल सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया है। बता दें बीते साल दिसंबर में लखनऊ के तिरुपति ज्वैलर्स के एक कमर्चारी की हत्या कर 40 लाख रुपये के गहने लूटने का आरोप था। पिछले 4 महीने से पुलिस उसे ढूंढ रही थी। बाद में पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम रख दिया था। वहीं पुलिस को उसके पास से बिना नम्बर की एक अपाचे मोटरसाइकिल, अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और कुछ सोने के गहने मिले हैं।
दरअसल, शाजहांपुर के रहने वाला राहुल सिंह ने कपूरथला स्थित निखिल अग्रवाल के तिरुपति ज्वैलर्स में बीते साल 8 दिसंबर को कर्मचारी श्रवण को गोली मारकर करीब 40 लाख रुपये के सोने के गहने लूट लिये थे। इस लूट की घटना में राहुल सिंह ने सौरभ, हर्ष और रवि के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। सोना लूट कर भागते समय राहुल ने कर्मचारी श्रवण को गोली मार दी थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी। लूट की इस घटना में शामिल हर्ष और रवि को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन राहुल फरार चल रहा था। ऐसे में पुलिस ने राहुल पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था। https://gknewslive.com