उत्तर प्रदेश : दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करते ही योगी आदित्यनाथ पूरे एक्शन में आ गए हैं। शपथग्रहण करने के दूसरे दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा एलान किया है। योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए घोषणा की है कि प्रदेश में मुफ्त अनाज योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना पर 3270 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना के तहत गरीबों को दाल, तेल, नमक और चीनी भी दी जाएगी। इस योजना से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को लाभ होगा ।
आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 माह के लिए इस योजना को
प्रदेश के 15 करोड़ लोगों के लिए फिर से हम लोग लागू करेंगे: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) March 26, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता