टेक्नोलॉजी : 31 मार्च को लॉन्च होने वाले वनप्लस OnePlus 10 pro की कीमत का खुलासा उसकी लॉन्चिंग से पहले ही हो गया है। बता दें नया फोन OnePlus 9 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा । खबर के मुताबिक OnePlus 10 Pro की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 71,999 रुपये होगी। वनप्लस की ओर से OnePlus 10 Pro के आधिकारिक कीमत की घोषणा 31 मार्च को की जाएगी। यदि कीमत को लेकर किया जा रहा दावा सच है तो OnePlus 10 Pro भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा।

OnePlus 10 Pro में एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 दिया गया है। इसमें 6.7 इंच की  QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3216 पिक्सल है। फोन के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले भी है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसके अलावा वनप्लस के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो है। कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। OnePlus 10 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है । इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की सुपर फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *