लखनऊ: भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसके बाद एक बार फिर योगी सरकार एक्शन में आ गई है. कैबिनेट 2.0 के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास, तो दूसरे डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक को चिकित्सा विभाग मिला है. वहीं, सीएम योगी ने अपने पास कार्मिक, गृह, सतर्कता समेत कई विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, अरविंद कुमार शर्मा को नगर विकास और जतिन प्रसाद को पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्रालय दिया गया है. वहीं, सुरेश कुमार खन्‍ना को वित्‍त एंव संसदीय कार्य, सूर्य प्रताप शाही को कृषि, जयवीर सिंह को पर्यटन एवं संस्‍कृति, लक्ष्मी नारायण चौधरी को गन्ना विकास, धरमपाल सिंह को पशुधन और दुग्ध विकास और योगी सरकार की दलित चेहरा बेबी रानी मौर्या को महिला कल्याण मंत्रालय दिया गया है.

आपको बता दें इसके अलावा नंद गोपाल गुप्‍ता ‘नंदी’ को औद्योगिक विकास, भूपेंद्र सिंह चौधरी को पंचायती राज, अनिल राजभर को श्रम एंव सेवायोजन, राकेश सचान को सूक्ष्‍म, लघु एंव मध्‍यम उद्यम, योगेंद्र उपाध्‍यय को उच्‍च शिक्षा, आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा और संजय निषाद को मत्‍स्‍य विभाग दिया गया है. वहीं, विभागों के बंटवारे के बाद सीएम योगी ने सभी को बधाई दी है. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘ उत्तर प्रदेश के समस्त माननीय मंत्री गण को उनका दायित्व प्राप्त होने की बहुत-बहुत बधाई. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘जन विश्वास’ की कसौटी पर खरे उतरेंगे.आपका परिश्रम, प्रतिभा, प्रतिबद्धता और अनुभव जन अपेक्षाओं की पूर्ति में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होंगे.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *