टेक्नोलॉजी: पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया Oppo K10 की आज पहली बार खरीदने का मौका है। Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है। Oppo K10 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में खरीदा जा सकेगा।
Oppo K10 में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगा। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा पोट्रेट लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा मैक्रो लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरे के साथ अलग से नाइट मोड मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता