लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी बसपा प्रमुख मायावती का विपक्षी दलों को निशाना बनाना लगातार जारी है। आये दिन ट्वीट करके चुनाव में हार का कारण स्पष्ट करती रहती है। इस बार उन्होंने अपनी हार का कारण मुस्लिम समाज को बताया है। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, कि सपा-भाजपा की मिलीभगत जग-जाहिर है ऐसे में मुस्लिम समाज ने सपा को वोट करके भारी भूल की है जिसे सुधार करके ही भाजपा को हराना संभव को पाएगा।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा है कि यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधान सभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहाँ भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहाँ हराना संभव।
यह भी पढ़ें: UP: गर्मी ने ताजनगरी पर दिखाए तीखे तेवर, 130 साल का टूटा पुराना रिकॉर्ड
यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधान सभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहाँ भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की, जिसको सुधार कर ही भाजपा को यहाँ हराना संभव।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2022