लखनऊ। यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न हो गया। सरकारों का भी गठन हो गया। इसके बाद डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसी के चलते बसपा प्रमुख मायावती ने गुरूवार को ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ईंधन की मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाए।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के पांच राज्यों में विधान सभा आमचुनाव सम्पन्न हो गए. इसके बाद उत्तर प्रदेेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गों पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने के उचित कदम उठाये।
देश के पाँच राज्यों में विधान सभा आमचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गो पर पड़ रही है। केन्द्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम ज़रूर उठाये।
— Mayawati (@Mayawati) March 31, 2022