आटो : Toyota Kirloskar Motor (टोयोटा किर्लोस्कर मोटर) ने भारत में लॉन्च करी अपनी Toyota Hilux Pickup Truck टोयोटा ने भारतीय बाजार में Hilux की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 33,99,000 रुपये तय की है। Toyota Hilux भारत में 3 ट्रिम्स में उपलब्ध है – Standard (MT), High (MT) और High (AT)।
Hilux में 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 204hp का पावर और 420 Nm का टार्क जेनरेट करता है (ऑटोमैटिक वैरिएंट में 500 Nm)। फॉर्च्यूनर की तरह, हिलक्स में ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। Hilux 4×4 कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। बेहतर ऑफ-रोड क्षमता के लिए, हिलक्स में कम-रेंज गियरबॉक्स, फ्रंट और रियर इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी मिलते हैं। इसका एप्रोच एंगल 29 डिग्री और डिपार्चर एंगल 26 डिग्री है।

 यह भी पढ़े : भारत में लॉन्च हुआ Realme C31, कीमत जान रह जाएंगे हैरान 

नई Toyota Hilux में मस्कुलर बंपर के साथ एक आकर्षक फ्रंट लुक मिलता है। इसमें मोटी क्रोम लाइनिंग के साथ हेक्सागोनल-शेप्ड ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट दिए गए हैं। इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स Hilux के लुक को और आकर्षक बनाते हैं। डबल-कैब पिकअप ट्रक में मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, वर्टिकली स्टैक्ड टेललाइट्स मिलते हैं।  इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *