राजस्थान : राजस्थान के करौली में हिंदू नव वर्ष पर निकाली गई बाइक रैली पर शनिवार शाम पथराव की घटना सामने आई थी। उपद्रवियों ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया था। बिगड़ते हालात को देखते हुए शहर में पहले धारा 144, कर्फ्यू और फिर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी। हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 43 लोगों के घायल हो गए थे, माहौल बिगड़ते ही बाइक रैली को रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़े : डीपीआरओ ऑफिस में गलत आधार फ़ीड कर अपात्रों को बांटे जा रहे हैं शौचालय

जिसके बाद आज हिंसा मामले पर भाजपा ने कमेटी गठित कर घटनास्थल से तथ्यात्मक जानकारी जुटाने की तैयारी कर ली है। कल हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने कमेटी को मंगलवार को करौली जाने की अनुमति दी है।

ईसी बीच करौली हिंसा को लेकर BJP गहलोत सरकार पर निशाना साधने में जुट है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हिंसा के लिए गहलोत सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। पूनिया ने करौली की घटना को पूर्व नियोजित घटना बताया और सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।

 

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *