टेक्नोलॉजी : पिछले सप्ताह लॉन्च हुए Realme C31 को आज पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। Realme C31 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। Realme C31 को फ्लिपकार्ट, रियलमी के ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Realme C31 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है । फोन में 12nm वाला Unisoc T612 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।

यह भी पढ़े : ठेले वालों पर चला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, वीडियो वायरल

Realme C31 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस मोनोक्रोम है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme C31 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *