मोहनलालगंज : यूपी सरकार ने हमेशा ही महिला सशक्तिकरण को अपने मेनीफेस्टो में सबसे ऊपर जगह दी है। योगी सरकार का कहना है की , महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके साथ कोई भी समझौता नही किया जा सकता। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में आज महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्दी सिरस में ग्राम प्रधान डॉ सुरेश द्वारा एक महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अभियान में तमाम महिला सिपाही और क्षेत्र थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने महिलाओं से बात की। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने महिलाओं से बात करते हुए कहा की, अगर बाजार में, चौराहे पर या गांव में कोई भी व्यक्ति भद्दी भद्दी गालियां देता है या कोई अश्लील शब्द का प्रयोग करता है। तो उनसे ड़रने के बजाए हमे (पुलिस) सूचित करें। उन्होंने कहा, महिला पुलिस आपकी मदद करेगी और आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसी कोई भी घटना होती है तो तुरंत पुलिस द्वारा जारी किए गए महिला हेल्पलाइन नंबर को डायल करके हमे अपनी समस्या से अवगत कराएं आपको हर तरह की मदद दी जाएगी ।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता