राजस्थान : एन्टी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई । जैव ईंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने राठौर और ठेका कर्मी देवेश शर्मा को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हूए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की जयपुर शहर में आरोपी के आवास, फार्म हाउस और अपार्टमेंट समेत चार अलग-अलग जगहों पर तलाशी जारी है।
यह भी पढ़े : ट्रक और बाइक में भीषण भिड़ंत, टायर के नीचे आया 7 साल का मासूम
खबर के मुताबिक सुरेंद्र सिंह राठौर को एसीबी ने एक ठेका कर्मचारी से पांच लाख रुपये लेते हुए पकड़ा था । एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी ने बताया की आरोपी सुरेंद्र सिंह राठौर ने शिकायतकर्ता से उसका कारोबार निर्बाध रूप से चलाने और लाइसेंस के नवीनीकरण के बदले 20 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता