लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए एक करोड़ युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की घोषणा की है. जल्द ही युवाओं के हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और मोबाइल फोन होंगे. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने इसे अपनी 100 दिन की कार्ययोजना में शामिल कर लिया है. राज्य सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: अब सभी ATM पर कार्डलेस निकलेगा कैश, रिजर्व बैंक ने लगाई मुहर
कोरोना काल में पड़ी थी फोन की जरूरत
कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा. कोराना के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हो गए. युवाओं की शिक्षा में बाधा न आए, इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन एजुकेशन शुरू की, लेकिन इसमें एक बड़ी बाधा युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना था.