लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर काफी चर्चा में रहा। अब यूपी में योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद एक बार फिर अपराधियों बुलडोजर का खौफ दिखने लगा है। इस बीच बुलडोजर को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि किसी भी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा। ये बुलडोजर सिर्फ माफियाओं और अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा और साथ गरीबों पर अत्याचार करने वालों पर बक्शा नहीं जायेगा।
यह भी पढ़ें: नाबालिग पर पुलिस ने लगाया मिनी गुंडा एक्ट, जाने क्या है पूरा मामला
बुलडोजरबाज अफसरों को सीएम योगी ने कहा, ‘किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर बुलडोजर नहीं चलेगा। सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर। गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही हो कार्रवाई।’ http://GKNEWSLIVE.COM