लखनऊ : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही यह जंग देश के आम नागरिकों की जेबों को ढ़ीला कर रही है। तो वहीं केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार लगातार बढ़ती इस महंगाई को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। तेल कंपनियों की तरफ से आज तीसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज तीसरे दिन भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं।
यह भी पढ़े : ट्रेन स्टेशन हमले को लेकर जेलेंस्की का बयान, कहा दोषियों को बख्शेंगे नहीं
राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपए और डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। तो वहीं दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता