Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध को अब 43 दिन हो चुके हैं। इस युद्ध में रूसी सेना ने यूक्रेन में भारी तबाही मचा दी है । तो वहीं यूक्रेन की ओर से हुई जवाबी कार्यवाही में रूस को भी भारी नुकसान हुआ है। बीते दिन रूस की ओर यूक्रेन के एक रेलवे स्टेशन में दागी गई मिसाइल के चलते 52 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों अन्य लोग घायल हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। जो देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़े : राशिफल: दुर्गाष्टमी पर इन राशियों पर रहेगी माता रानी की कृपा, पूरी होगी हर मुराद
इसी बीच ये भी आशंका जताई जा रही है की रूस ने जानभूज कर रेलवे स्टेशन को आपना निशाना बनाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस रॉकेट से यह हमला किया गया था, उसके एक साइड पर रूसी में लिखा था- ‘यह बच्चों के लिए है’। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त यह हमला हुआ उस वक्त स्टेशन और उसके आसपास करीब चार हजार लोग मौजूद थे। इसी बीच अब रूसी सेना की तरफ से यूक्रेन के क्रैमेतोर्स्क स्थित रेलवे स्टेशन पर किए गए हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का बयान सामने आया है। जेलेंस्की ने कडे़ स्वर में कहा है कि इस हमले की जवाबदेही तय की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता