लखनऊ: चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर सुर ताल संगम संस्था द्वारा स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर को उनकी तृतीय मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ में दिव्य भजन संध्या आयोजित करके उनके द्वारा गाए हुए लोकप्रिय भजनों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु ,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और लखनऊ महानगर सर्राफा वएसोसिएशन के महामंत्री श्री राहुल गुप्ता सहित मशहूर संगीतज्ञ श्री मोहन लाल कुंअर ने संस्था के विशेष पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पुष्पांजलि अर्पित कर करके किया। सुप्रसिद्ध वादक चन्द्रेश पाण्डेय, राजकुमार राज तथा अनिल की संगत पर वरिष्ठ अनेकों प्रतिष्ठित और नवोदित गायिकाओं ने लता मंगेशकर के भावपूर्ण भजनों से श्रद्धांजलि अर्पित कर माहौल को भक्ति मय बना दिया।

जब सुर ताल संगम प्रशिक्षण संस्थान की पांच वर्षीय नवोदित स्टूडेंट अद्विका ने कीबोर्ड बजाकर भजन गाया तो कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने तालियों की गूंज से स्वागत किया। संस्था की ब्रांड एम्बेसडर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल द्वारा सम्मानित की गयी दिव्यांग कलाकार शबीना सैफी ने तेरे नैना क्यूं भर आये सुना कर सभी को भाव विह्वल कर दिया। सुर ताल संगम संस्था की सम्मानित पदाधिकारी सहर जावेद फारुकी, श्रीमती मुक्ता चटर्जी, विमल पंत, वंदना श्रीवास्तव सुप्रसिद्ध गायिका सीमा विरमानी, अनीता सिंह, रजनी तिवारी आदि ने लता जी के मधुर भजनों से खूबसूरत समां बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं संस्था की डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका जया श्रीवास्तव ने वैष्णव जन तो तेने कहिए गाकर अपनी भक्तिपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम संयोजक महिला मंच की संरक्षिका डॉ अंजू भारती ने श्री राम स्तुति से सबका मन मोह लिया। इस भव्य श्रद्धांजलि समारोह में सुर ताल संगम संस्था के नवमनोनीत पदाधिकारी लोकप्रिय समाज सेवी श्रीमती नमिता जैन को बाल मंच की अध्यक्षा, लोकप्रिय गायिका श्रीमती विमल पंत को लोक संगीत मंच की संरक्षिका और लोकप्रिय गायिका अंजू भारती को महिला मंच की संरक्षिका पद पर ससम्मान नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में सुर ताल संगम संस्था के प्रमुख पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव, पूनम कनवाल, प्रदीप सिंह, रमन श्रीवास्तव सहित सुप्रसिद्ध गायक सुनील शुक्ल, सत्यबंधु,, आकर्ष सिंह सूर्य वंशी, विजय कुमार गुप्ता सहित आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम का अद्भुत संचालन श्रीमती रत्ना शुक्ला ने किया तथा मुख्य अतिथि ने बेहतरीन उद्बोधन और अध्यक्षा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में जया श्रीवास्तव, अभय, अंजू भारती सहित सहर जावेद फारुकी आदि ने सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों को अंगवस्त्र,‌माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *