महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में फिर गर्माया लाउडस्पीकर का मामला । बता दें पिछले हफ्ते राज ठाकरे ने मस्ज़िदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था की, अगर मस्ज़िदों से लाउडस्पीकर नम हटाए गए तो हमारे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
जिसके बाद राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने रामनवमी के मौके पर मुंबई में शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। लेकिन, फिर कुछ देर बाद ही पुलिस शिवसेना भवन पहुंची और इसे बंद करवा दिया। साथ ही पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है जिस पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। पुलिस ने MNS नेता यशवंत किल्लेकार को भी हिरासत में लिया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता