लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट के हैक होने के तीन दिन बाद अब सोमवार को यूपी सरकार का आधिकारिक ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया। कुछ ही देर में 30 से ज्यादा फर्जी ट्वीट भी कर दिए गए। हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट की डीपी भी बदलकर कार्टून का लगा दिया। अकाउंट को रिस्टोर भी कर लिया गया है।
Must ensure security, honour of women: #UPCM Shri @myogiadityanath Ji pic.twitter.com/G2Wxu9PNW2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 11, 2022
यह भी पढ़ें: उन्नाव: बड़े धूमधाम से राम भक्तों ने निकाली शोभायात्रा
सीएम ऑफिस के बाद अब यूपी सरकार के ट्विटर अकाउंट के हैक होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें, सीएम ऑफिस के ट्विटर अकाउंट हैकिंग मामले की जांच अभी चल ही रही थी कि यह मामला भी सामने आ गया। शनिवार रात 12 बजकर 43 मिनट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP को हैक कर लिया गया था। हैकर ने करीब 15 मिनट में 500 से ज्यादा ट्वीट कर डाले। साथ ही करीब 5 हजार लोगों को टैग किया।