दिल्ली : दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ‘अमृत समागम’ में केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की, आजादी के ये 75 साल देखें जाएं तो हमरी अनेकों उपलब्धी का साल है। उन्होंने कहा की, आजादी के अमृत महोत्सव में हमारी नई पीढ़ी को जोड़ने की जरूरत है।
यह भी पढ़े :भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज, चुनाव में सबकी जमानत हुई जब्त: जेपी नड्डा
शाह ने कहा की, अगर एक बच्चा आज आज़ादी के संघर्ष के साथ अपने आप को जोड़ देता है तो वह पूरे दिन और पूरे जीवनभर भारत के विकास के लिए समर्पित रहेगा। भारत की आने वाली पीढ़ी को इस स्वर्णिम अवसर के साथ जोड़ने का समय है।
Addressing 'Amrit Samagam', a two-day conference of Culture and Tourism Ministers on #AzadikaAmritMahotsav. https://t.co/X1LH1548KY
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 12, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता