टेक्नोलॉजी : शाओमी लॉन्च करने जा रहा है Xiaomi 12 Pro । बता दें शाओमी ने अपने नए फोन Xiaomi 12 Pro की भारत में लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि 27 अप्रैल को Xiaomi 12 Pro को भारत में लॉन्च किया जाएगा । बता दें कि Xiaomi 12 Pro के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। Xiaomi ने अपने आधिकारिक ट्विटर के जरिए ट्विट कर Xiaomi 12 Pro के भारत में लॉन्चिंग की जानकारी दी है। Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले है । इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी दी गई है। Xiaomi 12 Pro में भी स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा: कार ने टैंकर को मारी टक्कर, कार सवार लोगों की मौत
Xiaomi 12 Pro में तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
The flagship of the 𝑓𝑢𝑡𝑢𝑟𝑒 is coming home — #Xiaomi12Pro 5G is launching on 27.04.22!
When we said we would get you "𝗧𝗵𝗲 𝗦𝗵𝗼𝘄𝘀𝘁𝗼𝗽𝗽𝗲𝗿", we meant it!Get Notified: https://t.co/kmVGPrrxIQ pic.twitter.com/Q9HhOFvwXI
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) April 12, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता