निगोहा : चुनाव के दौरान महिलाओं को लेकर किए गए तमाम वादों पर सरकार सक्रीयता से काम करती नजर आ रही है। जैसा की योगी सरकार का कहना है की , महिलाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके साथ कोई भी समझौता नही किया जा सकता। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में निगोहा के ग्राम पंचायत ब्रह्म दासपुर में नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एसआई स्वाति चौधरी ने लोगों एवं महिलाओं से बात कर उन्हें जागरूक किया । एसआई स्वाति चौधरी ने महिलाओं से बात करते हुए कहा की, यदि कोई भी व्यक्ति उनसे गॉव मे या बाजार में अभद्रता करता है या फिर गाली – गलौज करता है। तो वे तुरंत हमे( पुलिस ) को सूचित करें। उन्होंने कहा की, महिलाओं को किसी भी मनचले से डरने की जरुरत नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है । स्वाति चौधरी ने आगे कहा की, महिलाओं को केवल हिम्मत कर हमे सूचित करना है। हम हर तरह से हर हाल में महिलाओं के साथ है। उन्होंने कहा बस आप को हम पर विश्वास बनाए रखना है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता