Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही इस जंग का आज 50वां दिन है। रूस हो या यूक्रेन कोई भी हार मानने या पीछे हटने को तैयार नही है। कई देशों के हस्तक्षेप के बावजूद रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा ये युद्ध समाप्त नहीं हो सका है। इस बीच खबर ये है की रूस दोनेत्स्क और खेरसॉन क्षेत्रों पर हमला करने की तैयारी कर रहा है। रूस के सशस्त्र बलों की कमान ने बुधवार को कहा कि रूसी सेना, यूक्रेन के दोनेत्स्क और खेरसॉन क्षेत्रों पर हमला करने के लिए तैयार है।
तो वहीं अमेरिका, जेलेंस्की से मिलने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों को कीव भेजने पर विचार कर रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के पड़ोसी देशों ने यूक्रेन का साथ देने का एलान कर दिया है। बता दें , रूस के चार पड़ोसी देश पोलैंड, लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के राष्ट्रपति यूक्रेन पहुंचे हैं। इन सभी ने यहां की ताजा स्थिति का जायजा लिया और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को समर्थन देने का एलान कर दिया है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता