यूपी : यूपी में बदले गए 11 IAS और 14 IPS अधिकारी। राज्य में विधान परिषद चुनाव के खत्म होते ही योगी सरकार ने एक बड़ा फेरबदल किया है। बता दें देर-रात योगी सरकार ने 11 IAS और 14 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। वहीं, 6 जिलों के डीएम और 9 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं ।
बता दें, मेरठ में नगर आयुक्त रहे मनीष बंसल को संभल का डीएम बनाया गया है। वहीं, दीपक मीना (IAS ) को डीएम मेरठ, नेहा जैन (IAS) को कानपुर देहात, जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS ) को देवरिया और संजीव रंजन को (IAS ) को DM सिद्धार्थनगर बनाया गया है।

इसके साथ ही, बलकार सिंह को एमडी जल निगम, अनुराग यादव को कृषि विभाग में सचिव , समीर वर्मा को सचिव समाज कल्याण विभाग और आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में नियुक्त किया गया  हैं।

यह भी पढ़े : UP: भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, इन पांच नामों की चर्चा

बात करें IPS अधिकारियों की तो, विनीत जायसवाल SP हाथरस से SP अमरोहा, हेमंत कुटियाल SP बलरामपुर से SSP मुरादाबाद, राजेश कुमार सक्सेना सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली से SP बलरामपुर, अंकित मित्तल SP रामपुर से सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, अशोक कुमार SP संबद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से SP रामपुर, कौस्तुभ SP संतकबीर नगर से SP महाराजगंज, सोनम कुमार एडिशनल एसपी गोरखपुर से SP संतकबीर नगर, प्रदीप गुप्ता SP महाराजगंज से सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर, विकास कुमार बैद्य सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगर से SP हाथरस, अतुल शर्मा एडिशनल एसपी ग्रामीण सहारनपुर से SP चित्रकूट, धवल जायसवाल SP चित्रकूट से SP कुशीनगर नियुक्त किया गया है।

वहीं , कुछ लोगों को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है । जिसमे सचींद्र पटेल SP कुशीनगर प्रतीक्षारत , पूनम SP अमरोहा , बबलू कुमार SSP मुरादाबाद प्रतीक्षारत शामिल हैं।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *