लखनऊ। आगरा जिले में मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार को लेकर पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। ताजमहल के साथ आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और एत्मादउद्दौला स्मारक समेत अन्य संरक्षित स्मारकों में 18 अप्रैल को प्रवेश निशुल्क रहेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने विश्व धरोहर दिवस पर आगरा के सभी स्मारकों में फ्री एंट्री के निर्देश दिए हैं। इससे बिना टिकट लिए ही पर्यटक सभी स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ता और उत्तम इलाज लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा मज़बूत करता है: PM मोदी

हर साल 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर एएसआई की ओर से सभी स्मारकों में निशुल्क एंट्री के निर्देश दिए गए हैं। जिससे लोग सभी संरक्षित विश्व धरोहरों के प्रति जागरूक हों और उनके संरक्षण, संवर्धन में एएसआई की मदद करें। वैसे ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1300 की टिकट लेनी होती है, लेकिन, 18 अप्रैल यानी सोमवार को ताजमहल सहित अन्य तमाम स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं। http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *