लखनऊ: प्रदेश सरकार यूपी होमगार्ड में महिलाओं को नौकरी के बड़े अवसर देने जा रही है। विभाग के रिक्त पड़े 20 प्रतिशत पदों पर केवल महिलाओं की भर्ती होगी। अधिकारियों को 100 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के प्रस्ताव को बना लेने के लिए कहा गया है। शांति व्यवस्था बनाने और आतंरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले होमगार्ड विभाग में होने वाली इन भर्तियों से प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों में भारी कमी आएगी। प्रदेश में सुरक्षा का माहौल भी विकसित होगा।

यह भी पढ़ें:आगरा: मोहब्बत की निशानी का अब मुफ्त में कर पायेंगे दीदार, इस खास दिन मिलेगी फ्री एंट्री

उत्तर प्रदेश होम गार्डस संगठन के लिए भारत सरकार ने वर्तमान में 1,18,348 होम गार्डस स्वयंसेवकों को मंजूरी दी है। जिनमें 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कम्पनियों सहित कुल 1151 कम्पनियों की संरचना की गई है, जिसमें 25 महिला कम्पनियां व 60 स्वतंत्र महिला प्लाटून शामिल हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *