टेक्नोलॉजी : इसी सप्ताह की शुरुआत में ओप्पो इंडिया ने Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है। जिसमें Oppo F21 Pro की आज यानी 15 अप्रैल को पहली सेल है। Oppo F21 Pro में 90Hz की डिस्प्ले है और इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर है। Oppo F21 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। फोन को आज से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। Oppo F21 Pro में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है ।

यह भी पढ़े : Infinix ने 8,999 रुपये में लॉन्च किया Infinix Hot 11 2022 , जाने स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी LPDDR4x रैम है। इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेस है । Oppo F21 Pro में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo F21 Pro में 4500mAh की बैटरी है ।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *