निगोहा : छात्र – छात्राओं की शिक्षा को और सरल बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी विद्यार्थीओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में निगोहा कस्बे में स्थित बाबू सुन्दर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पॉलिटेक्निक व डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र – छात्राओं को मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी व विशिष्ट अतिथि कुलदीप पति त्रिपाठी ने टैबलेट बांटें। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह, उपाध्यक्ष रीना सिंह, ट्रस्टी सारिका सिंह, डायरेक्टर डा. सीमांत, फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डा. आलोक कुमार शुक्ला, डीन डा. अमित श्रीवास्तव समेत सभी छात्र – छात्राये मौजूद रही।
यह भी पढ़े : राशिफल: मेष राशि के जातकों का आत्मसम्मान बना रहेगा, भावनाओं को वश में रखें
बता दें , कॉलेज के 84 छात्र – छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। इसके बाद मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की, ये टैबलेट छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे, उन्होंने आगे कहा की, यह प्रदेश की योगी सरकार का देश को आधुनिकरण की ओर ले जाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। गुलाब देवी ने कहा की, मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं, कड़ी मेहनत करके ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता