कोरोना : देश में फिर बढ़ने लगी करोना मरीजों की संख्या। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कल की तुलना में आज कोरोना के मामलों में वृद्धि देखने को है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं ।
यह भी पढ़े : अखिलेश ने ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा को दी जीत की बधाई, BJP पर साधा निशाना
वहीं चार लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 954 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब 11,558 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.76 फीसदी है। भारत में अब तक कुल 83.18 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 3,65,118 सैंपल के टेस्ट किए गए।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/z57zkvcCuA pic.twitter.com/JnivbDvqy3
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 17, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता