उत्तर प्रदेश : शनिवार को भारत ने देश में कोविड-19 से मृत्यु दर का अनुमान लगाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO )  की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया था। जिस पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर पलट वार करते हुए निशाना साधा है। अपने ट्विटर पर राहुल गांधी ने अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया। जिसमें दावा किया गया था कि भारत वैश्विक कोविड की मौत को सार्वजनिक करने के डब्ल्यूएचओ के प्रयासों को रोक रहा है।

यह भी पढ़े : इस सूखे मेवे का सेवन आपको बनाए रखेगा स्वस्थ, इसमें समाहित है अनेकों पोषक तत्व 

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि ‘मोदी जी न तो सच बोलते हैं और न ही दूसरों को बोलने देते हैं। वो तो अभी भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा!’ राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैंने पहले भी कहा था कि, कोविड में सरकार की लापरवाही से पांच लाख नहीं, बल्कि 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। अपनी जिम्मेदारी निभाएं, मोदी जी हर (कोविड) पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दें।’

 

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *