लखनऊ। बख्शी का तालाब के ग्राम शिवपुरी में स्थित रण बाबा महादेव मंदिर के के पुजारी की हत्या का  24 घंटे में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हिरदेश कुमार ने बताया कि मंगलवार रात गांव शिवपुरी में रण बाबा महादेव मंदिर के पुजारी सुल्तानपुर निवासी 82 साल बाबा फकीरे दास की हत्या हो गई थी। पुजारी की हत्या मंदिर से मिलने वाला आर्थिक लाभ बंद हो जाने के चलते की गई थी। शिवपुरी निवासी कामता प्रसाद ने बुधवार की शाम घटना का मामला दर्ज कराया था। जिसमें शिवपुरी के ही रामचंद्र पर हत्या की आशंका जताई गई थी।

पुलिस ने जांच में पाया कि रामचंदर पिछले कई सालों से रण बाबा मंदिर में किराना,  प्रसाद आदि की दुकान खोलकर रहता था। रामचंद्र मंदिर की सफाई का काम भी देखता था। उसने धीरे-धीरे मंदिर से कई पीतल के घंटे गायब किए थे और उन्हें मंदिर परिसर में ही जमीन में गाड़ दिया था। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी होते ही आपसी सहमत से इन घंटों को ग्राम प्रधान के यहां रखवा दिया था। इससे पहले आरोपी रामचंद्र मंदिर में प्रतिदिन दान में आए पैसों का अपने निजी काम में उपयोग करता था। साथ ही चोरी की इस बात से नाराज बाबा फकीरे दास ने आरोपी रामचंद्र को मंदिर के कार्यों से अलग कर दिया था। जिसके चलते आरोपी रामचंद्र ने पुजारी की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: राशिफल: तुला राशि वालों के चल या अचल संपत्ति में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन सुखमय होगा

बता दें एसपी ग्रामीण हिरदेश कुमार ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं एडीजी जोन एसएन सावंत और आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने भी पुलिस टीम की सराहना की।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *