लखनऊ। नई दिल्ली के नांगलोई पुलिस ने कबूतरबाजी के मामले में सात साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसको भगोड़ा घोषित कर रखा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरिजेंद्र सिंह उर्फ लकी के रूप में हुई है। वह कपूरथला, पंजाब का रहने वाला है। डीसीपी समीर शर्मा ने बताया की थाना IGI एयरपोर्ट की पुलिस को इसकी तलाश थी।

पुलिस के अनुसार, करीब 15 साल पहले 3 जुलाई 2007 में इस आरोपी के खिलाफ IGI एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी गुरिजेंद्र सिंह उर्फ लकी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। आखिरकार 31 अगस्त 2015 को पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। एसीपी मनोज कुमार मीणा की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल जसबीर और कॉन्स्टेबल रोहताश की टीम लगातार भगोड़ों का पता लगाकर धड़पकड़ कर रही है। उन्हें इस भगोड़े के बारे में पता चला और पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापा मारा। जहां से आरोपी गुरिजेंद्र सिंह उर्फ लकी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का काम करता था। कनाडा, नीदरलैंड, स्पेन जैसे देशों में लोगों को भेजता था। कबूतरबाजी के मामले में उसके खिलाफ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसके बाद से ही आरोपी फरार था। http://GKNEWSLIVE.COM

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *