लखनऊ : मोहनलालगंज तहसील सभागार में लगा अविवादित, विवादित वरासत व खतौनी शुद्धिकरण कैम्प। इस कैम्प में उपजिलाधिकारी डा. शुभी सिंह व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी डा. शुभी सिंह व तहसीलदार ने राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में 26 फरियादियों की शिकायतें सुनकर मौके पर ही मौजूद कानूनगो व लेखपालों से त्वरित जांच कराई।
यह भी पढ़े : दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को घर से निकाल पति ने रचाई दूसरी शादी, केस दर्ज
साथ ही सभी मामलों में तत्काल वरासत एवं उद्धरण खतौनी शुद्धिकरण कराकर तुरंत खतौनी की कापी फरियादियों को सौंपी गयी। इन 26 मामलो में , मोहनलालगंज से दो, निगोहा से चार, गोसाईगंज से नौ, अमेठी से चार, सिसेंडी से पांच और नगराम से दो वरासत के मामले आये थे।