कानपुर: इंसानो के बाद अब आवारर कुत्ते जानवरो पर कर रहे हैं हमला। मामला कानपुर देहात में चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम वाजिदपुर पटकापुर का है। जहां गंगा पार से एक बारहसिंगा हिरन तैर के आ गया। बारहसिंघा को देखते ही आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और उसपर जानलेवा हमला कर दिया । तभी वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने उसे बचा कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। खबर मिलते ही वन विभाग के डिप्टी रेंजर अविनाश चंद्र और हिमांशु त्रिपाठी वहां मौके से पहुंचे।
यह भी पढ़े : Corona Update : एक बार फिर कोरोना ने पसारे पैर, 2527 नए मामले आए सामने
बारहसिंघा का प्राथमिक उपचार करके उसे पटकापुर के निवासी किस्मत मियां को सौंप दिया गया है। देखभाल और पूरी तरह ठीक होने के बाद बारहसिंघा को छोड़ दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह अचानक गांव मे कहीं से बारहसिंघा पहुंच गया, जिस पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। आवारा कुत्तो ने उसे काटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। बारहसिंघा गांव में कहां से और कैसे पहुंचा, इसका पता लगाया जा रहा है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता