महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में चल रहे लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा विवाद पर शिवसेना का पलट वार । शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा की, लाउडस्पीकर, रामनवमी, हनुमान चालीसा जैसे विवाद देश को डुबोने वाली साजिश है। शिवसेना ने अपने पत्र में लिखा, महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए दंगे का सहारा लिया जा रहा है। लाखों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को ट्रोलर बनाने का काम किया गया है। यही अब रोजगार है। महंगाई और बेरोजगारी देश का प्रमुख मुद्दा है।

यह भी पढ़े : अपने एलान से पीछे हटी नवनीत राणा, हनुमान चालीसा का पाठ करने से किया इनकार

उससे ध्यान भटकाने के लिए बादशाह मुर्गे लड़ा रहा है। सामना में आगे लिखा गया की, बेरोजगारी व महंगाई पर मोर्चे और आंदोलन होने चाहिए। देश को इस पर चर्चा करनी चाहिए, लेकिन हनुमान चालीसा और मस्जिदों के लाउडस्पीकर के मामले को लेकर आंदोलन हो रहे हैं। देश में धार्मिक कलह और नफरत किस स्तर पर पहुंच गई है? और हमारे प्रधानमंत्री इस पर आज भी चुप हैं। आगे लिखा- मुश्किल है अब इस मुल्क में, अमन की वापसी, बादशाह खुद यहां मुर्गे लड़ाता है…। सामना में लिखा गया है कि  धार्मिक घृणा के मामले में हिंदुस्तान का चरित्र अफगानिस्तान से भी ज्यादा बिगड़ गया है।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *