लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दूसरी सरकार का कामकाज शुरू होते ही पूरे प्रदेश से बिजली कटौती को लेकर शिकातयतें आनी शुरू हो गई हैं। इन शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद अब इसकी कमान स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है। प्रदेश में रोस्टर के हिसाब से बिजली आपूर्ति को लेकर उन्होंने ऊर्जा मंत्री के साथ अधिकारियों की भी क्लास ली।
यह भी पढ़ें:हम किस के खिलाफ हैं के साथ हम किस सोच के साथ हैं ये महत्वपूर्ण है: PM मोदी
बिजली विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह सामने आया कि कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति न होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर सीएम ने कहा कि ऊर्जा विभाग व पॉवर कॉर्पोरेशन यह सुनिश्चित करे कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुरूप सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो। इसके लिए जो भी व्यवस्था करनी जरूरी हो,अविलंब की जाएं। व्यापक जनहित के इस विषय में यूपीपीसीएल की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।