दिल्ली : आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिवगिरि तीर्थ यात्रा की 90वीं वर्षगांठ और ब्रह्म विद्यालय की स्वर्ण जयंती के वर्ष भर चलने वाले संयुक्त समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया । इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने साल भर चलने वाले संयुक्त समारोहों का लोगो भी लॉन्च किया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को संबोधित किया।
यह भी पढ़े : हनुमान चालीसा पढ़ने पर सजा नहीं, देवेंद्र फडणवीस कर रहे लोगों को गुमराह: राउत
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की, देश इस समय अपनी आज़ादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे समय में हमें ये भी याद रखना चाहिए कि हमारा स्वतन्त्रता संग्राम केवल विरोध प्रदर्शन और राजनैतिक रणनीतियों तक ही सीमित नहीं था | उन्होंने आगे कहा की, ये गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की लड़ाई तो थी ही लेकिन इसके साथ ही एक आज़ाद देश के रूप में हम होंगे, कैसे होंगे, इसका विचार भी था । प्रधानमंत्री ने कहा, क्योंकि हम किस चीज के खिलाफ हैं, केवल यही महत्वपूर्ण नहीं होता। हम किस सोच के, किस विचार के लिए एक साथ हैं, ये भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
Addressing a programme to mark the 90th anniversary of the Sivagiri pilgrimage and Golden Jubilee of Brahma Vidyalaya. https://t.co/Awo4eOXj3x
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2022
लेखिका – कीर्ति गुप्ता