टेक्नोलॉजी : नोकिया इंडिया ने भारत में लॉन्च Nokia G21। Nokia G21 की बैटरी को लेकर तीन दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Nokia G21 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं । Nokia G21 के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Nokia G21 के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो, Nokia G21 में एंड्रॉयड 11 है। Nokia G21 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
यह भी पढ़े : झारखंड : बिजली कटौती से परेशान साक्षी धोनी, ट्वीट कर बिजली संकट पर उठाए सवाल
Nokia G21 में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज है। Nokia G21 में तीन रियर कैमरे हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। Nokia G21 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में 5050mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता