मोहनलालगंज : इन दिनो मोहनलालगंज में तेजी से सरकारी जमीनो को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, खाली कराई जा रही इन जमीनो पर ब्लाक प्रशासन की मदद से जनोपयोगी कार्यों का निर्माण किया जाएगा। सरकारी जमीनो पर खेल मैदान और ओपन जिम बनाने की योजना को पंचायतों में सर्वाधिक पसंद कीया जा रहा है। बीते वित्तिय वर्ष में परसपुरा, थट्टा, जबरौली, भसण्डा, मस्तीपुर और अघईया में मनरेगा से खेल मैदान का निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़े : नोकिया इंडिया ने भारत में लॉन्च किया Nokia G21, जाने कीमत व स्पेसिफिकेशन
मीडिया से बात करते हुए, बीडीओ निशान्त राय ने बताया की, राजस्व विभाग की मदद से अवैध कब्जों से मुक्त की जा रही सरकारी जमीनो पर खेल के मैदान और ओपन जिम का प्राथमिकता पर निर्माण कराने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा की, इन मैदानों के जरिए ग्रामीण युवाओं को अपने अंदर छिपी खेलकूद प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देने की पूरी कोशिश की जा रही है।
एसडीएम शुभी सिंघ बताती हैं की, अवैध कब्जों से खाली कराई जा रही सरकारी जमीनो पर दुबारा कब्जा ना होने पाए इसके लिए सभी खाली सरकारी जमीनो पर यूवाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। ताकी जमीने भी सुरक्षित रहे और ब्लाक में खेलकूद की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
लेखिका – कीर्ति गुप्ता