उत्तर प्रदेश : रोडवेज बसों में बच्चों के साथ सफर करने वाले मां-बाप के लिए खुश खबरी।अब रोडवेज बसों में सफर करने वाले बच्चों को हॉफ टिकट में मिलेगी फुल सीट । जानकारी के मुताबिक, हाफ टिकट लिए जाने के बावजूद पांच से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को सीट न दिए जाने के मामले में रोडवेज प्रशासन को मिल रही शिकायतों को देखते हुए कहा गया है कि अगर किसी बच्चे की हॉफ टिकट ली जा रही है तो उसे बैठने के लिए सीट दी जाए।

यह भी पढ़े : संतों द्वारा बताये गए मार्ग पर न चलने से जीवन में समस्याएं बनी रही है: बाबा उमाकांत जी महाराज

रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से बारह साल के बच्चों का आधा टिकट लगता है। तमाम यात्रियों की यही शिकायत रहती है कि अगर बस पूरी फुल हो जाती है तो कंडक्टर द्वारा संबंधित यात्रियों से बच्चों कोे गोद में बैठाने के लिए कह दिया जाता है। इसे लेकर एमडी रोडवेज ने सभी आरएम और एआरएम से कहा है कि हॉफ टिकट लेने वाले बच्चों को पूरी सीट दी जानी चाहिए। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि इस आदेश की कोई भी कापी अभी तक उन्हे प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही आदेश प्राप्त होता है, सभी कंडक्टरों को उचित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे।

लेखिका – कीर्ति गुप्ता

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *