उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां भरथना के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयला लदी मालगाड़ी पलट गई। जानकारी के मुताबिक, करीब 110 मीटर ओएचई लाइन टूटी है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में 70 से ज्यादा डिब्बे लगे थे, मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।

यह भी पढ़े : जैकलीन फर्नांडिस को लगा तगड़ा झटका, ED ने जब्त की 7.27 करोड़ रु की संपत्ति

इसके कारण डीएफसी ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है। सूचना मिलते ही टूंडला से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। डिब्बों को हटाया जा रहा है। साथ ही, फिरोजाबाद के टूंडला जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई है। रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। बोगियों में कोयला भरा हुआ था, जो आसपास बिखर गया है। उसे भी हटाने का काम किया जा रहा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *