उत्तर प्रदेश : एमडीए द्वारा मेरठ जनपद में आज सुबह से ही अवैध निर्माण को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, भारी पुलिस बल के साथ एमडीए के जोनल अधिकारीयों ने शहर के 16 स्थानों पर बुलडोजर चलाया है। इस ध्वस्तीकरण अभियान में चार अवैध कॉलोनी, 20 से अधिक दुकानें, व्यावसायिक हॉल, ग्रीन बेल्ट पर होटल शामिल है। एमडीए के जोन-ए, बी, सी और डी में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : इटावा में बड़ा रेल हादसा, डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर पलटी कोयला लदी मालगाड़ी
ध्वस्तीकरण अभियान में जोन-डी में पड़ने वाले मवाना रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड पर तीन अवैध कॉलोनियों को शामिल किया गया है। इन अवैध कॉलोनियों को क्रमश: तीन हजार, छह हजार और तीन हजार वर्ग मीटर में बसाया जा रहा है। इसके साथ ही, बागपत रोड पर चार दुकानें, भोला रोड पर छह दुकानें, इस्माइल नगर में दो दुकानों पर बुलडोजर चल रहा है। वहीं NH-58 पर ग्रीन बेल्ट पर बने होटल और रेस्टोरेंट पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एमडीए ने जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी से भारी पुलिस बल की मांग की है।