उत्तर प्रदेश : देश में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक मई यानी आज से 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को अभी राहत मिली हुई है।
यह भी पढ़े : कानपुर : लाइनमैन की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.5 रुपये है। जबकि 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए अब दिल्ली के लोगों को 2355.50 रुपये का भुगतान करना होंगा। वहीं, लखनऊ में घरेलू रसोई गैस की कीमत 987.50 रुपये है, जबकि पटना में 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये है। कोलकाता में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है। जबकि मुंबई में ये कीमत 2307 रुपये हो गई है।