लखनऊ। यूपी के बहराइच जिले में मिहींपुरवा तहसील इलाके में थाना समाधान दिवस पर सुजौली थाने की अध्यक्षता करने पहुंचे नायब तहसीलदार और एसओ के बीच कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद छिड़ गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा गया कि थानाध्यक्ष की अभद्रता से नाराज नायब तहसीलदार थाने में ही राजस्व कर्मियों संग धरने पर बैठ गए। राजस्वकर्मियों ने साफ कहा कि अगर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होगी तो पूरे जिले के सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: नगराम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस

आरोप है कि थाने में बैठे थानाध्यक्ष सुजौली विनय कुमार सरोज ने नायब तहसीलदार विनीत सिंह को बैठने के लिए कुर्सी नहीं दी। शिकायत करने पर थानाध्यक्ष ने नायब तहसीलदार से अभद्रता का परिचय देते हुए यह कहकर भगा दिया कि मजिस्ट्रेट उनकी पोस्ट के बराबर नहीं है। इससे आहत नायब तहसीलदार व राजस्व कर्मियों ने थाने में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व सीओ मिहीपुरवा जंग बहादुर ने धरने पर बैठे लोगों से बात किया। धरने में शामिल राजस्वकर्मियों ने साफ कहा कि जब तक जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय मौके पर आकर कोई करवाई नही करते। तब तक धरना नही खत्म करेंगें। देर रात तक धरना जारी रहा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *