लखनऊ। बहराइच जिले के बिछिया कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्निया रेंज के अंतर्गत एक चीतल की मौत हो गई। कैलाशपुरी में टूटी पुलिया के पास जंगल से निकल कर सड़क पार कर रहा चीतल वन विभाग द्वारा लगवाए गए कंटीले तारों में फंस गया था। जिसके चलते निकलने के प्रयास के दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: घर के अंदर मिला युवक-युवती का शव, मौके से शराब की बोतल बरामद

क्या है पूरा मामला
कैलासपुरी टूटी पुलिया के पास बहराइच-लखीमपुर मुख्य सड़क मार्ग है। यहां कुछ महीने पहले ही तेंदुए के हमलों की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने कैलाशपुरी टूटी पुलिया से नई बस्ती गांव तक जालीदार तार लगवाए थे। देर शाम जंगल से निकल कर आये चीतल ने जैसे ही सड़क पार करने का प्रयास किया वह तार में फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर वनकर्मी सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तार में फंसकर उसकी मौत हुई है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *